भोजपुरी नाइट में रितेश व निशा के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक

बाराबंकी यू०पी०
( रिपोर्ट – सन्दीप वर्मा )
भोजपुरी नाइट में रितेश व निशा के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक
महोत्सव की भोजपुरी नाइट को सुनने के लिए उमड़ा जन सैलाब
बाराबंकी के महादेवा महोत्सव में बुधवार की देर शाम आयोजित भोजपुरी नाइट गायक रितेश पांडेय व निशा उपाध्याय के नाम रही। इस दौरान देर रात तक दर्शक उनके गीतों पर जमकर थिरके। वहीं दोनों की धमाकेदार प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ एसडीएम रामनगर पवन कुमार और एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीती सिंह ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पूर्व रितेश व निशा ने भगवान लोधेश्वर का विधिवत पूजन अर्जन किया जिसके बाद सुरमयी रात की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दोनों मुख्य कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुतियों के शुरू होने से पहले ही समूचा सांस्कृतिक पंडाल हजारों की संख्या में दर्शकों से भर गया। लोगों ने कुर्सियों के ऊपर खड़े होकर दोनों कलाकारों का जोरदार अभिवादन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में ग्रुप के साथी कलाकार ने गणेश वंदना, कहे गौरा रानी जुग जुग जिओ मेरे लाल, की प्रस्तुति देकर लोगों को खूब झुमाया। जिसके बाद शुरू हुई सुरों की रात में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने माता के भजन, विश्वास करा तू मैया पै, वही पार लगाहिया नइया कै…फिर ॐ नमः शिवायः की ध्वनि गाकर पूरा सांस्कृतिक पंडाल भक्तिमय कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनके साथ ॐ नमः शिवायः का मन ही मन उच्चारण किया। फिर गोरी तोरी लाल-लाल रे, आदि गीत गाकर समा बांध दिया। इसके बाद भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत प्रभु आप की कृपा से सब काम हो रहा है, इसके बाद, हे दुःख भंजन, भजन के बाद एक से बढ़कर एक भोजपुरी और बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। भोजपुरी नाइट में धमाकेदार प्रस्तुति देने वाले त्रिदेव ग्रुप का नेतृत्व निदेशक अमित तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीती सिंह, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सीओ रामनगर सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।