झांसी के मऊरानीपुर पीसीएफ केंद पहुंचे डिप्टी कमिश्नर सुनी किसानों की समस्याएं

0
WhatsApp Image 2024-12-06 at 17.04.05_e2cb3b04

झांसी

रिपोर्ट, राकेश परिहार

 

झांसी में डीएपी खाद की मारामारी खाद न मिलने से किसान परेशान

झांसी के मऊरानीपुर पीसीएफ केंद्र गल्ला मंडी में आज झांसी डिप्टी कमिश्नर ने लगातार हो रही शिकायतों को लेकर का औचक निरीक्षण किया।

डिप्टी कमिश्नर को देख लाइनों में लगे किसानों ने अपनी समस्याएं सुन कर केंद्र प्रभारी पर कई आरोप लगाए

किसानों ने कहा है कि उनके पास 19 तारीख से लेकर कई टोकन लिए हैं जिनको अभी तक खाद नहीं मिला और वही महिला किसानों ने बताया है कि कुछ लोग यहां टोकन पैसों में बेचते और केंद्र प्रभारी अपने चहेतों को खाद देते हैं वह हम लोग कई दिनों से यहां परेशान हैं

और अगर पुलिस प्रशासन की बात की जाए तो पुलिस से भी किसान परेशान है वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी अपने पहचान वालों को लाइन में लगाने के लिए कई लोगों को इधर से उधर करता दिखाई दे रहा है।

झांसी डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से बात कर पीसीएफ के गोदाम का भी निरीक्षण किया तथा केंद्र प्रभारी को समझाते हुए किसानों के साथ अच्छा बर्ताव करने के लिए निर्देश दिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *