बेटी को देवी के रूप में पूजे जाने वाले देश मे बेटियों के साथ अत्याचार
कानपुर देहात । 18-10-2024
जिस भारत देश मे बेटियों को देवी का रूप माना जाता है । सरकार भी बेटियों के लिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ कई कार्यक्रम चलाकर बेटियों और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये समाज मे सम्मान दिलाने का काम कर रही है । देश मे बेटियों और महिलाओं को बराबर का दर्जा देने की बात की जाती है बावजूद इसके समाज मे बेटियों महिलाओं का अपमान और शोषण करने की घटनाएं सामने आती रहती है । जो गम्भीर चिंता का विषय बना हुआ है । हाल ही में घटी कुछ घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया है । बेटियों और महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार दर्शाता है कि समाज मे अभी भी नारी को उचित सम्मान नही मिल रहा है ।
अभी हाल ही के दिनों में शारदीय नवरात्रि सम्पन्न हुए है जहां मातारानी की पूजा अर्चना के साथ बेटियों को कन्याभोजन करा पूजा अर्चना की गई । बावजूद इसके समाज मे राक्षस रूपी मानव बेटियों पर अत्याचार करने से बाज नही आ रहे है । कानपुर देहात में इसी तरह एक नाबालिक बेटी की हत्या कर शव झाड़ी में फेंकने की घटना सामने आई है । इस घटना ने एक बार फिर दिल को झकझोर कर रख दिया है । दरअसल कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी 10 अक्टूबर को घर से निकलकर पड़ोस के एक घर मे मोबाइल का चार्जर लेने गयी थी । घर मे मौजूद दो युवकों ने दलित किशोरी को पकड़कर अश्लील वीडियो बनाया । इसके बाद किशोरी घर नही पहुंची । एक सप्ताह बाद दलित किशोरी का शव गांव के बाहर झाड़ियों में निर्वस्त्र हालत में पड़ा मिला । सूचना पर परिजनों ने कपड़ो से शव की पहचान की । वही पीड़ित किशोरी के चाचा ने बताया कि बेटी 10 तारीख को घर से मोबाइल चार्जर लेने निकली थी । वही दो युवकों ने बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया । बेटी के घर से गायब होने पर पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत लेकिन स्थानीय पुलिस ने उनकी कोई मदद नही की । बल्कि स्थानीय पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कई प्रार्थना पत्र लिये लेकिन कार्यवाही कोई नही की । पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा फिर छोड़ दिया । और आरोपियों ने छूटने के बाद बेटी की हत्या कर दी । एक सप्ताह बाद गांव के बाहर शव झाड़ियों में पड़ा होने की जानकारी हुई तो देखा कि बेटी का शव निर्वस्त्र हालत में पड़ा है । कपड़ो से पहचान की ।
वही दलित किशोरी की हत्या की सूचना पर समाजवादी पार्टी के इटावा सांसद जीतेन्द्र दोहरे जिलाध्यक्ष अरुण यादव के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे ने बताया कि दलित किशोरी के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या की गई है । बीजेपी सरकार में इस तरह बहुत घटनाएं होती है । कानपुर देहात पुलिस घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करे ।
वही कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि किशोरी का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी । जिसके बाद आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। शक के आधार पर दो लोगो को हिरासत में लिया गया है ।