हाइवे पर अचानक बाइक से गिरी महिला को डीसीएम ने रौंदा

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर अचानक बाइक से महिला गिर जाने पर पीछे से डीसीएम टक्कर होने पर महिला की मौत हो गई,हाइवे पेट्रोलिंग वाहन से सीएचसी लाया गया,जहां पर चिकित्सक के द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस को सूचना मिलने पर परिजनों से जानकारी के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गजनेर के मो मुस्तफा ने बताया कि कानपुर नगर के थाना नरवल के पाली खुर्द मोहाल की सास रहीश पत्नी मुन्ना 55 वर्ष, को बाइक में बिठाकर कालपी में रिश्तेदारी में जा रहे थे,भोगनीपुर पुल के पास झांसी और कानपुर हाइवे पर बाइक से महिला गिर जाने पर डीसीएम से पीछे से कुचल कर महिला की मौत हो गई,हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों के द्वारा सीएचसी लाया गया,जहां पर ड्यूटी में तैनात डा सौरभ के द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया,पुलिस को सूचना दी गई है।परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। मृतिका बेटी रजिया और रिहाना आदि परिजनों का रो रोकर बेहाल हो गए।