पुखरायां भोगनीपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ

0
IMG-20241019-WA0016

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,जहां पर शिकायतकर्ताओ की 141 शिकायते सुनी गई और 7 शिकायतो का निस्तारण किया गया ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,जिसमे गौर गांव के शिवम ने बताया कि खेती का सरकारी बंटवारा होने के वावजूद अभी तक मेड़बन्दी व कब्जा नहीं दिलवाया गया,जिसमे गांव के रामलाल,अरविन्द,अनूप और अजय आदि भूमि पर जबरन जुताई कर रहे हैं मेरे खेत की मेड़बन्दी व कब्जा दिलवाया जाए। नगीना बांगर गांव की राजाबेटी ने कहा कि सह खातेदार राम करन और बाबू लोग आराजी पर लोग जबरन दबंगई के बल पर आराजी पर अवैध निर्माण कर रहे है। विरोध करने पर उक्त लोग झगड़ा के लिए आमदा हो जाते हैं। डिलौलिया बांगर गांव के कमलेश ने बताया कि अपने परिवार के साथ गुजरात में कमाई के लिए गए था,अपने भाई वीर सिंह को घर की देखभाल के लिए दे गया था। जब वापस आया तो भाई ने कहा तुम्हारा कुछ नहीं है।जब विरोध करने पर उक्त लोग ने मारपीट कर दी,जिससे गंभीर चोटे आई और गृहस्थी का समान हड़प लिया। वही पर सेल्हूपुर गांव के वीर सिंह ने बताया कि तारनपुर गांव में कच्चा जर्जर मकान होने के कारण अचानक बरसात में गिर गया था,जिसमे घर का समान दबकर नष्ट हो गया था प्रकरण की सूचना लेखपाल को दी गई थी,अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस प्रकार की शिकायते सुनी गई,इसी दौरान तहसीलदार सुनील कुमार,सीओ संजय कुमार सिंह, मलासा वीडियो संजू सिंह,अधिशासी अधिकारी अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *