जानें पहले मुर्गी आई या अंडा


कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि पहले मुर्गी आई थी जो अंडे जगह बच्चे पैदा करतीं थीं तथा बाद में उनमें कुछ बदलाव हुआ और वे अंडे देने लगी किंतु इसके विपरीत कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि पहले अंडा आया और उन्होंने बताया कि पहले जो अंडे होते थे वो मोटे परत वाले होते थे और बाद में उन अंडों से मुर्गी विकसित हुई । जिससे इस प्रश्न में कई उलझने पद गई ।
आइए जानते है कि जब यही सवाल एक IAS इंटरव्यू में एक candidate से पूछा गया तो उसने बहुत ही समझदारी से और सोंच कर इसका उत्तर दिया । जब इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने कैंडिडेट से यह सवाल पूछा तो कैंडिडेट थोड़ी देर सोच में पड़ गया और फिर उसने बताया कि सिर इस प्रश्न का जवाब उस समय की स्थिति के अनुसार होगा अर्थात अगर आपने पहले अंडा ऑर्डर किया है तो पहले अंडा आयेंगे और अगर आपने पहले मुर्गी का ऑर्डर दिया तो पहले मुर्गी आयेगी । जब कैंडिडेट ने इसका उत्तर सुना तो वो भी सोच में पड़ गए और उत्तर की तारीफ भी की ।
उम्मीद हैं कि अब आप लोगों को इसका उत्तर पता चल गया होगा कि पहले क्या आया –मुर्गी या अंडा ??
आपको बता दे इसका कोई सटीक जवाब नहीं है ये सिर्फ लोगो को अपनी बातों में उलझाने वाला प्रश्न है जिसके बारे में ऊपर अभी बताया गया है ।