chicken_or_egg_who_came_first_in_world_hen_murgi_aayi_ya_anda_scientist_answer_1680181946

आप सभी लोगों ने अपने जीवन में कभी न कभी तो इस प्रश्न का सामना किया ही होगा कि पहले अंडा आया या मुर्गी ?? तो अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें …..
          Nation24news

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि पहले मुर्गी आई थी जो अंडे जगह बच्चे पैदा करतीं थीं तथा बाद में उनमें कुछ बदलाव हुआ और वे अंडे देने लगी किंतु इसके विपरीत कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि पहले अंडा आया और उन्होंने बताया कि पहले जो अंडे होते थे वो मोटे परत वाले होते थे और बाद में उन अंडों से मुर्गी विकसित हुई । जिससे इस प्रश्न में कई उलझने पद गई ।

आइए जानते है कि जब यही सवाल एक IAS इंटरव्यू में एक candidate से पूछा गया तो उसने बहुत ही समझदारी से और सोंच कर इसका उत्तर दिया । जब इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने कैंडिडेट से यह सवाल पूछा तो कैंडिडेट थोड़ी देर सोच में पड़ गया और फिर उसने बताया कि सिर इस प्रश्न का जवाब उस समय की स्थिति के अनुसार होगा अर्थात अगर आपने पहले अंडा ऑर्डर किया है तो पहले अंडा आयेंगे और अगर आपने पहले मुर्गी का ऑर्डर दिया तो पहले मुर्गी आयेगी । जब कैंडिडेट ने इसका उत्तर सुना तो वो भी सोच में पड़ गए और उत्तर की तारीफ भी की ।

उम्मीद हैं कि अब आप लोगों को इसका उत्तर पता चल गया होगा कि पहले क्या आया –मुर्गी या अंडा ??

आपको बता दे इसका कोई सटीक जवाब नहीं है ये सिर्फ लोगो को अपनी बातों में उलझाने वाला प्रश्न है जिसके बारे में ऊपर अभी बताया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *