आत्मा योजनान्तर्गत सात द्विवसीय प्रशिक्षण हेतु कृषकों को राजस्थान किया गया रवाना।

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम से दिनांक 22 से 28 अक्टूबर 2024 तक भारतीय सरसों अनुसन्धान संस्थान सेवर, भरतपुर, राजस्थान में तिलहन उत्पादन को बढावा देने हेतु राई/सरसों की वैज्ञानिक खेती के गुर सीखने हेतु सात द्विवसीस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जनपद के किसानों को परियोजना निदेशक/जिला विकास अधिकारी कानपुर देहात द्वारा जनपद मुख्यालय विकास भवन माती से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मौके पर जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों आये कृषक उपस्थित रहे।
Follow us on WhatsApp 👇 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U
Follow us on telegram 👇 👇
Follow us on X 👇 👇
https://x.com/nation24news00?s=09