रनिया नगर पंचायत में 501कलस के साथ धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

कानपुर देहात।रनिया नगर पंचायत में कई वर्षों से हो रही श्री विष्णु महायज्ञ, भागवत मानस,एवं भजन सम्मेलन में 18 नवंबर दिन सोमवार को
यज्ञाचार्यो की मौजूदगी में भूमि पूजन के बाद यज्ञ परिसर से उठी
कलश यात्रा मां कनखिया देवी मंदिर परिसर के कुएं से पूरे वैदिक रीति वह मंत्रोउच्चारण के साथ कलश में जल भरने के उपरांत सरवनखेड़ा रोड, रनियां पड़ाव, चिटिकपुर, सदर बाजार होते हुए यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची वही महिलाएं और युवतियों के जयकारों से पूरा वातारण गुंजायमान हो गया।