मुरादाबाद मे कावड़ यात्रा को लेकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कांवड़ यात्रियों को लेकर विवादित बयान दिया

0
मुरादाबाद मे कावड़ यात्रा को लेकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कांवड़ यात्रियों को लेकर विवादित बयान दिया

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार कर AIMIM पर जवाबी हमला बोला है।

मुरादाबाद जनपद की कुन्दरकी विधान सभा मे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सौकत अली ने कावड़ यात्रियों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा अगर हम दो मिनट सड़क पर नमाज पढ़ने को शोर मत जाता है नमाज पढ़ लिया नमाज पढ़ लिया, यह सड़के किसी के बाप की नहीं है, कावड़ के नाम पर दो महीना सड़के बंद करके पुलिस डिपार्टमेंट के लोग कांवड़ियों के पर फुलबरस्ते हैं। कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान देते हुए शौकत अली के द्वारा कहा गया कांवरिया मस्त रहते हैं, चिलम भी मारते हैं, और शराब भी पीकर रहते हैं,हुडदंग भी मचाते हैं, गाड़ियां भी तोड़ते हैं, लेकिन हमारा पुलिस डिपार्टमेंट जाकर के उनके पैरों पर मरहम लगाता है, हेलीकॉप्टर से उनके ऊपर फूल बरसाए जाते हैं। यह जो सड़के बनी है नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के पर्सनल खजाने से नहीं बनी है, यह हिंदुस्तान जितना नरेंद्र मोदी का है जितना अमित शाह का है उतना ही हिंदुस्तान बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का है, शौकत अली का और हाफिज वारिस का भी है। यह यही तक नही रुके उन्होंने कैराना सांसद इकरा हसन और सीसामऊ से प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर जाने पर भी एतराज़ जताया।वही AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा कांवड़ियों पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने हमला बोलते हुए कहा कि AIMIM की विचार धारा जहरीली है । सपा और कांग्रेस शौकत अली के बयान पर मौन क्यों है । हिन्दुओ के अपमान पर समूचा विपक्ष एक है । कांवड़ यात्रियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी हिन्दू समाज स्वीकार नही करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *