महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के नाम पर ब्रज भूषण शरण सिंह ने बजरंग पुनिया पर साधा निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है

खबर गोंडा से है जहां भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने आवास विश्नोहारपुर में जनता दर्शन के बाद मीडिया के सवालों( बजरंग पूनिया को टूर्नामेंट से सस्पेंड कर दिया गया है)जवाब देते हुए कहा कि बजरंग पुनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि बजरंग पुनिया का जो कह दे वही कानून है, इसीलिए नमूना देने से मना किया था वह चाहते हैं कि फेडरेशन पर उनका कब्जा हो, उनका कब्जा ना हुआ है ना कभी होगा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने पर कहां की देवेंद्र फडविश सबसे आगे हैं।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मैं बजरंग पूनिया को सस्पेंड किए जाने पर अपना बयान रखते हुए कहा कि जब वह इसी बात को लेकर था कि उनके लिए कोई नियम कानून नहीं है और नहीं होना चाहिए। जो बजरंग पुनिया कह दे वही कानून होना चाहिए और उन्होंने जो डोपिंग का नमूना देने से मना किया। शायद उनके दिमाग में रहा होगा यह भी मेरे लिए कोई नियम नहीं है इसमें फेडरेशन या हम लोगों का कोई रोल नहीं होता है डोपिंग एजेंसी है वाड़ा है और नाडा है एक इंटरनेशनल बॉडी है और एक स्वतंत्र बॉडी है उसने जो है 4 साल तक बैन का फैसला लिया है जिस बात को लेकर बजरंग पूनिया ने किया था कि फेडरेशन पर इनका कब्जा हो जाएगा इनका कब्जा ना हुआ है ना कभी होगा फिर से कह रहा हूं क्योंकि हमने जो काम किया पूरे देश को ध्यान में रख करके के पूरे देश के खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर जूनियर को ध्यान में रखकर किया है
वही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के तीन चेहरे के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने बोलते हुए कहा कि सब लोग मिलकर के चुनाव लड़े हैं और फडविश और सैक्रिसफाई किया है उसके बाद जो है शिंदे जी के नाम पर कोई आपत्ति उत्पन्न नहीं किया जनता ने फैसला लिया और ज्यादा सीटेआई है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं।