बड़ौदा आरसेटी कानपुर देहात में माननीय राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

आज बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थानआलमचंद्रपुर कानपुर देहात में माननीय राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने पहुँच कर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया |
राज्यमंत्री के संस्थान में पहली बार आगमन पर संस्थान के निदेशक मयंक कटियार, उपायुक्त स्वतः रोजगार गंगाराम, अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश कुमार ने पुष्पगुच्छ प्रदान करके राज्यमंत्री जी का स्वागत किया | जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने मंत्री जी को अंग वस्त्र प्रदान किया, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षिका स्वर्णिमा तिवारी ने माला पहनाकर राज्यमंत्री जी का स्वागत सत्कार किया |
इस अवसर पर निदेशक आरसेटी मयंक कटियार ने राज्यमंत्री को अवगत कराया कि संस्थान में महिलाओं को निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है साथ ही 2 साल तक प्रशिक्षार्थी संस्थान के संपर्क में रहता है जिससे कि वह अपना रोजगार स्थापित कर सके|
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने खादी विभाग की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित प्रतिभागियों का स्टाल लगवाया तथा उन्होंने खादी विभाग की योजनाओं एवं मुख्यमंत्री माटी कला योजना की विस्तृत जानकारी दी| इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार गंगाराम ने समूह की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी|
तत्पश्चात मा0 राज्यमंत्री ने आरसेटी के सफल प्रशिक्षर्थियों से वार्तालाप कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होनें महिलाओं का सम्बोधन करते हुये कहा कि इस प्रशिक्षण से आप सभी रोजगार देने की दिशा में अग्रसारित होंगे, तथा सभी को प्रशिक्षण सही से लेने हेतु प्रेरित किया | मंत्री जी ने महिलाओं को घर से निकलकर अपने सपने पूरा करने तथा पैसा कमाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रेरित किया |
इस अवसर पर बड़ौदा आरसेटी में संकाय पंकज कुमार, निखिल मिश्रा, कार्यालय सहायक योगेंद्र सिंह, हर्षित मिश्रा, अटेंडर रोहित, वॉचमैन शिवम्, खादी ग्रामोद्योग से शिवेंद्र, अमन आदि उपस्थित रहे|