एस पी ऑफिस के पहरेदारो ने क्यों नहीं आने दिया पीड़िता का वाहन ?

हरदोई
हरदोई में घायल पीड़िता को चादर में उठाकर लाए जाने का मामला
एसपी ऑफिस में पीड़िता का पहरेदारो ने वाहन अंदर ले जाने से रोका था
गेट पर लगे सुरक्षा कर्मियों ने वाहन को रोका था
हादसे में घायल हुई थी पीड़िता थाने पर नहीं सुनी गई थी फरियाद
जिले के एसपी से कार्रवाई की आस लेकर पहुंची थी पीड़िता
जब सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर वाहन ले जाने से रोका तो चादर के सहारे ही परिजन पीडिता को अंदर ले गए
SP नीरज जादौन ने मामले पर जताया दुख
बोले आई एम सॉरी
एसपी ने कार्रवाई के कड़े निर्देश भी दिये