बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदू एकता समिति ने किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट-शिवम कश्यप।
एटा
एटा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध कार्यवाही के सम्बंध में सैनिक पड़ाव में धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति का भेजा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह, मारहरा विधायक वीरेन्द्र लोधी मौजूद रहे।शहरवासी बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहें अत्याचारों से व्यथित है। हाल ही में हिन्दुओं के मंदिरों और घरों पर हमले, हिंसा और उत्पीड़न की कई घटनायें सामने आई है यह अत्यन्त दुखद व चिंताजनक है कि हमारे पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों को इस तरह प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। बांग्लादेश में संविधान का गला घोटा जा रहा है और हिन्दु समुदाय के लोगो को निशाना बनाया जा रहा है। कई हिन्दु मंदिरों पर हमले हुये है जिसमें तोडफोड़, मूर्तियों का अपमान और आगजनी शामिल है। घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है और कई लोगो की हत्यायें भी की गई है और 1500 हिन्दु शिक्षको को
इस्तीफा देना पड़ा। हिन्दु समुदाय के लोगो पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा है। बांग्लादेश सरकार इन घटनाओ को रोकने में नाकाम हो रही है और पीडितों को न्याय नही मिल पर रहा है। बांग्लादेश सरकार हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरन्त रोके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। ज्ञापन देने वालों में शिवांग गुप्ता, सौरभ प्रताप, संजीव गोयल, प्रदीप गुप्ता भामाशाह, विनोद कुमार धनगर, जितेन्द्र कुमार दिवाकर सहित अनेको लोग मौजूद रहें।