बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हमले एवं हिंदू धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने के विरोध में महराजगंज जिला मुख्यालय पर आज साधु संतों के नेतृत्व में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विशाल जनआक्रोश रैली निकाली

महराजगंज
रिपोर्टर – मार्तण्ड गुप्ता
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हमले एवं हिंदू धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने के विरोध में महराजगंज जिला मुख्यालय पर आज साधु संतों के नेतृत्व में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विशाल जनआक्रोश रैली निकाली
एंकर- बांग्लादेश में हिंदुओं, साधु संतों पर हो रहे अत्याचार व हमले एवं हिंदू धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने के विरोध में महराजगंज जिला मुख्यालय पर आज साधु संतों के नेतृत्व में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विशाल जनआक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर सज्ञान में लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
जिला मुख्यालय पर निकाली गई रैली में हिंदू नरसंहार बंद करो एवं बांग्लादेश मुर्दाबाद जैसे नारे गूंज रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से जिला मुख्यालय परिसर में धरने पर बैठकर भारत के शीर्ष नेतृत्व से बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि बांग्लादेश में सनातन धर्म के लोगों पर अत्याचार हो रहा वहां मौजूद मंदिरों को तोड़ा जा रहा है इसके साथ ही साधु संतों की हत्या की जा रही है बांग्लादेश में अल्पसंख्यक आज संकट में है उनके राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से मांग है कि हिंदुओं की रक्षा करने के लिए न्यायोचित कदम उठाया जाय। अगर वह इससे भी नहीं मानते हैं तो शस्त्र उठाकर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आना पड़ेगा।