मण्डुवाडीह थाना क्षेत्र में एक दहेज लोभी ने दहेज न मिलने के चलते शादी करने से मना कर दिया

रिपोर्ट – राकेश वर्मा वाराणसी।
वाराणसी के मण्डुवाडीह थाना क्षेत्र में एक दहेज लोभी ने दहेज न मिलने के चलते शादी करने से मना कर दिया । जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने मण्डुवाडीह थाने में तहरीर दी है। आपको बता दे कि अजय कुमार जायसवाल पुत्र त्रिवेणी प्रसाद जायसवाल ग्राम व पोस्ट भदौरा, जिला गाजीपुर के निवासी है। जिसने अपनी पुत्री मानसी जायसवाल का विवाह विशाल जायसवाल पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल निवासी चितईपुर, थाना-चितईपुर के साथ तय किया था। 4 दिसंबर 24 को विवाह की तिथि तय था। शादी का कार्यक्रम राजवंश पैलेस कंचनपुर, थाना-मण्डुवाडीह में हो रहा था। उसी दौरान विशाल व सुरेन्द्र जायसवाल व उनके परिवार के लोगो द्वारा 12 लाख रुपये की मांग की गई । पीड़ित ने 12 लाख नगद व सोने चांदी के आभूषण उपहार के रूप में दिया गया। इसके बाद द्वारचार के दौरान दहेज लोभियों द्वारा लड़की के पिता से कार की मांग की गई । जिस पर लड़की के पिता द्वारा असमर्थ जताई गई ।
शादी में कार न पाने पर शादी से इंकार कर दिया और जयमाल के उपरान्त स्टेज छोड़कर चले गये । वही लड़की के पिता और रिश्तेदारो के समझाने पर भी वर पक्ष लड़की से शादी करने को राजी नहीं हुये। जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए आप बीती बताई है ।
वही पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल दोनों पक्ष थाने पर मौजूद है।