पेड़ से टकराई कार 6 की मौत, चार मरणासन्न

0
WhatsApp Image 2024-12-06 at 13.25.19_1849d107

 

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पेड़ से कार की भीषण टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । दरअसल उत्तराखंड खटीमा क्षेत्र के जमौर से 12 लोग कार में सवार होकर शहर कोतवाली क्षेत्र के चन्दाई में शादी में शामिल होने आए थे, शादी कार्यक्रम के बाद कार सवार घर की तरफ वापस लौट रहे थे तभी टनकपुर हाइवे स्थित न्यूरिया थाना क्षेत्र के शाने गुल गार्डन के पास खड़े पेड़ में कार घुस गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और तड़प तड़प कर कार के अंदर लोगों की जान चली गई।हादसे के बाद कार के दरवाजे तोड़कर जेसीबी की मदत से सभी को बाहर निकाला गया जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई दो लोगों ने अस्पताल में तम तोड़ दिया । हादसे के बाद चीख पुकार मच गई, घायल, लाशों को एंबुलेंस की मदत से अस्पताल पहुंचाया गया । उधर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते चार लोगों को हायर सेंटर रेपर कर दिया है । मृतकों में 1 महिला, 10 वर्षीय मासूम बच्चा भी शामिल है । फिलहाल मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है ।

वही अस्पताल के सीएमएस रमा कांत सागर ने बताया कि सड़क में 12 लोग अस्पताल में आए थे जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है । मृतकों 10 वर्षीय बच्चा, एक महिला शामिल है चार लोगों की हालत बेहद गंभीर थी जिनको हायर सेंटर रेपर कर दिया गया है । दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है । चारो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *