WhatsApp Image 2024-12-06 at 16.26.28_9e800760

जिला — ग़ाज़ीपुर
दिनाँक — 06/12/24

अब लोग टहलने पर भी लगेगा टैक्स

आम जनता को टहलने का देना होगा शुल्क

उद्यान विभाग में जारी किया नया शासनादेश

इस शासनादेश के अनुसार हर टहलने वाले व्यक्ति को देना होगा शुल्क

हर व्यक्ति पर लगेगा प्रतिरोध ₹5 का शुल्क अथवा एक महीने का ₹100 का शुल्क देना होगा।

एंकर — टहलना स्वास्थ्य और सेहत के लिए काफी लाभदायक बताया गया है लेकिन अब लोगों के टहलने पर भी टैक्स लगेगा।

ऐसा ही मामला गाजीपुर के उद्यान विभाग से आया है जिसके पार्क में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग टहलने के लिए जाते है। लेकिन अब नए शासनादेश के तहत पार्क में टहलने वालों को प्रतिदिन ₹5 या फिर महीने का ₹100 जिला उद्यान विकास समिति को देना होगा , तब वह सुबह-सुबह पार्क में टहलकर स्वस्थ रहने की अपनी प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे ।

गाजीपुर का उद्यान विभाग जहां पर पार्क काफी सुंदर बनाया गया है। जिसमें पिछले कई सालों से लोग मॉर्निंग वॉक करते थे इतना ही नहीं कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी इस पार्क में किया जा चुका है । ऐसे में जहां लोग कई तरह के बीमारियों से ग्रसित हैं और डॉक्टरों की सलाह पर वह सुबह-सुबह टहलकर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहते हैं। तो वह गाजीपुर के इस उद्यान विभाग के पार्क में पहुंचकर टहलने के साथ ही वहां पर लगे हुए ब्रांच पर कुछ देर आराम भी करते हैं । यह पार्क खास कर आसपास के बुजुर्गों के लिए काफी मुफीद है।

वहीं अब उद्यान विभाग अपने इस पार्क की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही उसके देखरेख के लिए पार्क में टहलने वाल आने वाले लोगों पर प्रतिदिन ₹5 या फिर मासिक ₹100 तक का टैक्स लगाने का योजना बना रहा है। जिसको लेकर उपनिदेशक उद्यान वाराणसी की अध्यक्षता में एक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई।

इस बैठक में पी0डब्लू०डी०, नगर पालिका, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, के0वी0के0 के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० वी0के0 सिंह उपस्थित रहे। बैठक मे अध्यक्ष द्वारा साफ-सफाई सुरक्षा व सौन्दर्यकरण कराये जाने हेतु नये प्रस्ताव उपलब्ध कराने की बात कही गयी। राजस्व की चर्चा होने पर जिला उद्यान अधिकारी, सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे अलंकृत उद्यान में प्रवेश निःशुल्क है, ऐसे में आसपास के लोगों का आगमन सुबह-सुबह के टाइम बहुत ज्यादा होती है। जिस पर बताया गया कि शासनादेश के बिन्दु सख्या 03 पर प्रातः काल व सायः काल के समय टहलने के लिए उद्यान में प्रवेश हेतु उपयुक्त शुल्क लगाया जाना है। और उससे प्राप्त पैसे को उद्यान के रख-रखाव हेतु उपयोग करना है । समिति द्वारा अलंकृत उद्यान एवं पार्क बड़ीबाग में निम्नलिखित सुविधाओं के विस्तार हेतु सुझाव दिये गए । सुझाव के अनुसार पार्क में प्रवेश के लिए रू0 5/- प्रतिदिन एवं रू100/- मासिक किया जाएगा।

इस प्राप्त धनराशि से पार्क के अंदर शौचालय का निर्माण कराना, म्युजिकल फाउन्टेन आकर्षक और रंगीन लगाया जाए, बैठने के लिए बेन्च की व्यवस्था करना, पार्क में फूलों की व्यवस्था करना, सी०सी०टी०वी० कैमरा की व्यवस्था करना, हाई मास्क लाइट की व्यवस्था करना, चिल्ड्रेन पार्क में मेन्टीनेन्स करवाना, पाथवे के किनारे लाइट की व्यवस्था, शुद्ध पानी के लिए आर0ओ0 प्यूरीफायर की व्यवस्था करना, सेल्फी प्वाइंट बनाने आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिए गये।

वही आज सुबह-सुबह पार्क में टहलने पहुंचे लोगों से उद्यान विभाग के द्वारा लगाए गए टैक्स के इस प्रस्ताव के बारे में जानने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने इसे सही कदम बताया तो वहीं कुछ ने यह भी बताया कि यह सरकारी विभाग है और सरकार इसके मेंटेनेंस के लिए खर्च देती है तो फिर यह किस तरह का टैक्स है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *