जमीनी विवाद में पहले पिता ने आत्महत्या की । पिता की मौत से आहत दो बेटों ने भी की आत्महत्या।

0
WhatsApp Image 2024-12-06 at 16.24.10_a73cbee8

 

लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी में जमीनी विवाद के चलते हृदय विधायक घटना हो गई एक दिन पहले जमीनी विवाद के चलते रामनरेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी थी पिता की मौत से आहत दो जवान बेटों ने भी आत्महत्या कर ली एक बेटे सुधीर ने देर रात ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली दूसरे बेटे मुकेश ने घर पर फांसी के फंदे पर लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली एक ही घर में तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

मामला लखीमपुर खीरी के मैलानी थाने के बांकेगंज चौकी इलाके के बाबूपुर गांव का है जहां पर रहने वाले बुजुर्ग 60 वर्षीय रामनरेश का अपने ही रिश्तेदार पड़ोस में रहने वाले रामवती देवी,शशिबाला से मकान को लेकर विवाद चल रहा था ।

बुजुर्ग मृतक रामनरेश के परिवार का आरोप है विरोधी पक्ष रामवती देवी की बेटी आरती जो पुलिस में सिपाही है और इस समय लखनऊ में तैनात है उसके कहने पर लगातार उनके परिवार को पुलिस प्रताड़ित कर रही थी और आरती लगातार परिवार को धमकी देती थी एक दिन पहले रामनरेश को थाने में बुलाकर बांकेगंज चौकी में प्रताड़ित किया गया था जिससे घबराकर रामनरेश ने घर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के भतीजे ने बताया कि एक दिन पहले विरोधी पक्ष की बेटी आरती जो महिला पुलिस के सिपाही पद पर तैनात है उसने पुलिस से कहकर उनके चाचा को थाने में बुलाकर मारपीट कर प्रताड़ित किया जिससे आहत होकर उनके चाचा ने फांसी लगा ली पिता की मौत के बाद दोनों ही बेटे परेशान थे जिन्होंने पिता के फांसी लगाने के गम में देर रात एक बेटे ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी और दूसरे बेटे ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली एक ही घर में तीन की मौत होने से इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है मृतक बेटे के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें आरती और उसके परिजनों पर पडताडित करने का आरोप लगा है।

 

कटरा के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है भारी पुलिस बल तैनात की गई है अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बहन सामने नहीं आया है परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने आरती वाला समय चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *