तीर्थ नगरी सोरों में साधू संतों सहित लाखों श्रद्धालुओं ने निकाली पंचकोशी परिक्रमा।

कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों में मोक्ष एकादशी के पर्व पर विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदू संगठनों ने पंचकोसी परिक्रमा कार्यक्रम का आह्वान किया था। जिसके चलते आज मोक्ष एकादशी पर्व पर
देश भर से आए अनेकों साधु संतों के साथ साथ लाखों श्रद्धालुओं ने पंचकोशी परिक्रमा लगाई। पंचकोसी परिक्रमा सोरों हरी की पौड़ी स्थित बराह भगवान मंदिर से शुरू होकर योगेश्वर मंदिर, सूरजकुंड, दूधाधारी मंदिर, सीताराम मंदिर, भद्रकाली बटुक नाथ मंदिर, राम छितौनी मंदिर, भूतेश्वर मंदिर से होते हुए परिक्रमा पुनः वराह मंदिर पर संपन्न हुई।
बीओ- आपको बता दें कि इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक नरेश नंदन ने बताया कि सोरों शूकर क्षेत्र में वराह भगवान का अवतरण हुआ था। एकादशी पर्व पर सोरों शूकर क्षेत्र की धरती पर पंचकोसी परिक्रमा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है उन्होंने बताया कि आज मोक्ष एकादशी पर्व पर लगभग 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा में भाग ले रहे हैं।