प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर रहे । प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया साथ ही प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का शुभारंभ किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगम स्थल पर पहुंचकर दर्शन संगम के दर्शन कर पूजा अर्चना की । इसके बाद अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा की । वही से प्रधानमंत्री बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे जहां दर्शन पूजन कर सरस्वती कूप में पहुंच दर्शन कर पूजा की । वही महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण किया ।
प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं का शुभारंभ किया। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी 2025 से होने वाले महाकुम्भ के लिये देश वासियों को महाकुम्भ में पहुंचकर संगम में स्नान करने के लिये आमंत्रित किया है । वही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री ने लोगो को संबोधित किया ।