मां विंध्यवासिनी को भक्त ने चढ़ाया 80 लाख का चांदी का दरवाजा

मां विंध्यवासिनी धाम में भक्त ने लगवाया चांदी का दरवाजा, सोने के चौखट के बाद लगा चांदी का दरवाजा । गर्भ गृह के बाहर निकास द्वार पर 76 किलो 800 ग्राम का लगवाया चांदी दरवाजा लगा । बिहार प्रांत के भक्त रविन्द्र कुमार सिंह ने विशेष कारीगरों से द्वारा तैयार चांदी है दरवाजा मां की भेंट किया । एक रिपोर्ट…
श्रद्धा और भक्ति में विश्वास रखने वाले मां विंध्यवासिनी के अनन्य भक्तों की कोई कमी नहीं है। कुछ महीने पूर्व एक भक्त ने जहां लाखों रुपए मूल्य के सोने का चौखट बनवाकर मां को भेंट किया था आज एक और भक्त ने विश्वप्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह के निकास द्वार पर करीब 80 लाख रूपये के मुख्य का चांदी से निर्मित भव्य दरवाजा लगवाया है । बिहार राज्य के औरंगाबाद जनपद निवासी होटल कारोबारी रविंद्र कुमार सिंह ने विशेष कारीगरों द्वारा दरवाजा तैयार करवा कर मां विंध्यवासिनी को भेंट किया है । इस दरवाजे का कुल वजन 76 किलो 800 ग्राम है ।
रविंद्र कुमार सिंह के तीर्थ पुरोहित सूर्य प्रसाद मिश्र ने बताया कि मां विंध्यवासिनी के अनन्य भक्त हैं हमेशा मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आते हैं । उनके मन में विचार आया कि मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह के निकास द्वार पर चांदी का दरवाजा लगवाया जाए जिससे इस मंदिर की भव्यता और बढ़ेगी । इस विचार को लेकर उन्होंने आज अपने कारीगरों के साथ मां विंध्यवासिनी दरबार में भेजा है जिसको लगवाया जा रहा है –
सूर्य प्रसाद मिश्र, भक्त के तीर्थ पुरोहित
श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि पिछले 40 सालों से हर महीने बिहार राज्य के औरंगाबाद के रहने वाले होटल व्यवसायी रविन्द्र कुमार सिंह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आते हैं । अपनी श्रद्धा से उन्होंने 76 किलो 800 ग्राम के चांदी के दरवाजे को निकास द्वारा पर लगवाया है, मां विंध्यवासिनी उनकी सारी मनोकामना पूरी करें-