जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय परिषद का चुनाव शांति से संपन्न हुआ

भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन 19 लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया एवं प्रांतीय परिषद के लिए सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया कानपुर देहात जिला अध्यक्ष के लिए गुरुवार को भाजपा पार्टी कार्यालय में नामांकन लिए गए पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी एवं जिला चुनाव अधिकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी द्वारा नामांकन कराया गया कानपुर देहात में 18 मंडल अध्यक्ष है बल्कि 10 मंडल ही गठित किए गए हैं इन्हीं लोगों में से अनुमोदन या प्रस्तावक बनाया जा सकता था हर नामांकन में एक अनुमोदक और एक प्रस्तावक चाहिए था जिला अध्यक्ष में नामांकन करने वालों में राहुल अग्निहोत्री चंद्र प्रकाश शुक्ला राजेंद्र सिंह उर्फ मलखान सिंह चौहान विपिन कुमार शर्मा उर्फ बब्बन शर्मा विजय कुमार सोनी रेणुका सचान स्वतंत्र पासवान रागिनी भदोरिया अनीता सचान रामनरेश भदोरिया महेश सिंह चौहान महेंद्र मिश्रा अखिलेश कुमार सिंह अमरीश अग्निहोत्री प्रमोद त्रिपाठी योगराज राजपूत राघवेंद्र सिंह महेंद्र प्रताप सिंह डिंपल सचान ने जिला अध्यक्ष के पद पर नामांकन कराया प्रांतीय परिषद में नामांकन करने वालों में श्याम मोहन दुबे बृजेश त्रिपाठी विनोद कुमार सक्सेना कल्पना सक्सेना महेश सिंह भदोरिया कुसुम लता कटियार फूलचंद कठेरिया ने प्रांतीय परिषद के लिए नामांकन कराया । जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया प्रदेश के निर्देशानुसार अध्यक्ष मनोज शुक्ला एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान का नाम जिला अध्यक्ष के पैनल में भेजा जाएगा जिला अध्यक्ष के लिए जिले से कुल पांच नाम का पैनल प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा चुनाव अधिकारी डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने कहा जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय परिषद का चुनाव शांति के साथ संपन्न हुआ जिला अध्यक्ष का चयन प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सर्व सहमति के आधार पर किया जाएगा।