झांसी स्टेशन पर कुंभ स्नान में जा रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड़

0
Screenshot_2025-01-14-21-58-31-90_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में ट्रेन पर चढ़ने को लेकर भगदड़ मच गई, इसमें कई यात्री रेलवे ट्रैक पर तो कई प्लेटफार्म पर गिर गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में रेलवे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ कर्मी नदारद रहे। इस घटना से स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

दरअसल प्रयागराज-झांसी रिंग रेल रात में उरई की तरफ से झांसी आई, यात्रियों को उतरने के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 8 पर ले जाया जा रहा था, प्लेटफार्म एक से ट्रेन को आती देख कर यात्री प्रयागराज जाने के लिए चलती ट्रेन में सवार होने लगे, जिसे देखकर यात्रियों में भगदड़ मच गई और यात्री रेलवे लाइन पर कूद कर ट्रेन पर चढ़ने लगे, फिर यात्रियों में चलती ट्रेन में चढ़ने की होड़ मच गई, जिसमें कई यात्री गिर गए और ट्रेन के नीचे आने से बचे। वहीं एक दूसरे को यात्री बचाने में लगे रहे, ड्राइवर ने ट्रेन रोककर बड़ी घटना को होने से बचाया, इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी पुलिस नदारद नजर आई, जो कि बहुत ही गंभीर मामला है। लेकिन गनीमत रही कि इतनी भगदड़ के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ, ये सबसे बड़ी राहत की बात रही।

 

इस खबर को यूट्यूब पर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे 👇

https://youtu.be/j-p6n_y7628?si=2NINVbPfgp7h6Ln6

Follow us on WhatsApp 👇 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U

Follow us on X 👇 👇

https://x.com/nation24news00?s=09

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *