सैफ अली खान मामले में करीना कपूर का बड़ा बयान , जाने क्या कहा

सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में नये नये मामले सामने आ रहे है । संदिग्ध हमलावर अभी मौके से फरार है , लेकिन उससे जुड़े बहुत से सबूत और cctv फुटेज सामने आ रहे है । जांच कररही पुलिस टीम ने उनकी पत्नी करीना कपूर से एक बयान दर्ज किया , जिसमे उन्होंने बताया कि हमलावर बहुत खतरनाक तथा आक्रामक था । आपकी जानकारी के लिए बता दे पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था की उस हमलावर का इरादा चोरी करने का था । हालाँकि अब करीना के बयान सेव ये अनुमान लगाया जा सकता हैं कि हमलावर का उद्देश्य कुछ और ही था ।
हमलावर का नही था चोरी का इरादा
सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने पुलिस को दिए बयान में बताया की हमलावर बहुत ही ज्यादा खतरनाक और आक्रामक था । उसका इरादा चोरी करने का नही था बल्कि वह किसी और मकसद से ही घर में घुसा था । उन्होंने बताया की हमलावर ने सामने राखी ज्वेलरी को हाथ भी नही लगाया और उसने हाथापाई भी की । एक्ट्रेस ने आगे बताया की उनका परिवार जैसे तैसे क्र के ईमारत की 12वी मंजिल में जाने में कामयाब रहा ।
हमले के बाद कहा चली गयी थी करीना कपूर ?
पुलिस ने करीना के ब्यान के बाद बताया की करीना बहुत ही ज्यादा डरी हुई थी और बहुत ही ज्यादा दुखी थी , इसलिए उसे उनकी बहन करिश्मा कपूर अपने घर में ले गयी थी ।
पुलिस ने मामले की जांच में तेज़ी कर दी है । आपको बता दे की हमलावर ने घर से कुछ भी नही चुराया जिससे पुलिस के सामने कई सारे सवाल खड़े हो गये और पुलिस उस हमलावर को एक कठोर अपराधी होने की सम्भावना जता रही है । cctv के मुताबिक हमलावर को हुलिया बदलते देखा जा सकता है जिससे पता चलता है की हमलावर सोची समझी साजिश से घर में घुसा था ताकि उसे कोई देख न सके । वही पुलिस ने अपने बयान में कहा है की आरोपी कोई पहचान की जा चुकी है और मामले की जांच में पुलिस तेज़ी से जांच कर रही है ।