अज्ञात लोगों ने छप्पर में लगाई आग जानवर जलकर हुए घायल

पीड़ित देवेंद्र कुमार ने बताया है कि रात्रि में मेरे बाड़े में बने जानवरों की छप्पर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे जानवर चिल्लाने लगे तो हमने जाग कर देखा तो आग की लपटे मेरे छप्पर से निकल रही थी जिसमें मेरे जानवर तड़फड़ा रहे थे। तेज आग की लपटों में दूध देने वाले जानवरों के बच्चे जलकर घायल हो गए। जिससे मेरा परिवार बहुत परेशान हैं। हमने घायल जानवरों को बाहर निकाला तथा 112 सूचना देकर अवगत कराया।
पीड़ित ने अपने विरोधियों पर इशारा करते हुए कहा है कि वह मुझे भी जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। अब वह लोग मुझे भी मार सकते हैं। पीड़ित ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की ।
Follow us on WhatsApp 👇 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U
Follow us on X 👇 👇
https://x.com/nation24news00?s=09
Subscribe our YouTube channel 👇