जनपद जालौन के आटा थाना में तैनात एसओ अजय कुमार कर रहे नियमों का उल्लंघन….

जनपद जालौन के आटा थाने में तैनात एसओ अजय कुमार सिंह का बड़ा खेल सामने आया ।
आटा एसओ ने 30 जनवरी 2025 की रात एक बोलेरो गाड़ी में 3 युवकों को पकड़ा और थाने ले गई ।
तीनों युवकों का 151 में चालान किया गया।
पेपर दिखाने के बाद भी बोलेरो गाड़ी को नहीं छोड़ा गया ।
एसओ महोदय द्वारा कहा गया कि गाड़ी को सीज किया जायेगा।
लेकिन 2 दिन बाद उस बोलेरो गाड़ी को आटा एसओ ने सीज की कार्यवाही न करते हुए लावारिश में दाखिल कर दिया ।
बड़ा सवाल ये उठता है कि जब बोलेरो गाड़ी से तीनों युवकों को पकड़ा गया तो गाड़ी लावारिश कैसे हो गई।
पीड़ित गाड़ी के कागज लेकर थाना के एसओ और सीओ के पास चक्कर लगाता रहा । लेकिन पीड़ित की फरियाद किसी ने नहीं सुनी ।
सूत्रों की माने तो एसओ की डिमांड पूरी नहीं करने पर गाड़ी को लावारिश में दाखिल किया ।
पुलिस के बड़े अफसरों को आटा एसओ की इस कार्यवाही मामले का संज्ञान लेकर इसकी जांच करानी चाहिए ।