मणिपुर में तैनात असम राइफल के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा कानपुर देहात

कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के सिंगरसीपुर गांव निवासी रिटायर्ड सूबेदार अमर सिंह यादव का बड़ा बेटा अजीत यादव मणिपुर में असम राइफल में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्क्टर (पीटीआई) के पद पर तैनात थे । अजित यादव वर्ष 1995 में सेना में भर्ती हुए थे । कुछ समय पहले ही जवान छुट्टी पर घर आया था 1 फरवरी को छुट्टी खत्म होने पर घर चले गए थे और सोमवार को ड्यूटी जॉइन कर ली थी । अचानक तबियत खराब होने पर जवान अजीत 49 का निधन हो गया। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी । जिसके बाद असम राइफल के जवान अजीत यादव का पार्थिव शरीर लेकर कानपुर देहात उनके गांव पहुंचे । पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर अंतिम दर्शन के लिये लोगो की भारी भीड़ लग गयी । वही दोपहर बाद जवान के पार्थिव शरीर को हलिया घाट ले जाया गया जहाँ परिजनों और गांव वालों की मौजूदगी में सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गयी इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया । मृतक जवान को उनके छोटे भाई अजय यादव ने मुखाग्नि दी। मृतक अपने पीछे पत्नी छुन्नी देवी वृद्ध पिता अमर सिंह को छोड़ गया ।
सिंगरसीपुर के रिटायर्ड सूबेदार अमर सिंह यादव ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र अजीत यादव असम राइफल 1995 में पीटीआई पद पर भर्ती हुआ था। मणिपुर राज्य के चूड़ा चांदपुर जिले में थी। 1 फरवरी को छुट्टी खत्म होने के बाद वह ड्यूटी के लिए घर से गए थे सोमवार को ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी और मंगलवार को उनके निधन की जानकारी मिली । कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार, जिला अध्यक्ष अरुण यादव, प्रहलाद सचान, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद कुमार निषाद, एसडीएम भोगनीपुर जितेंद्र कटियार,सीओ संजय सिंह, तहसीलदार प्रिया सिंह, घाट पहुंचकर परिजनों को ढाढस बाधयां।