कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली में त्योहार के मद्देनजर सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने शांति सीमित की बैठक की ।

पुखरायां ।
दीपावली पर्व के नजदीक आते ही जनपद का पुलिस प्रशासन एलर्ट नजर आ रहा है । जिसके चलते पुलिस के अधिकारी नगर के गणमान्य नागरिकों और व्यापारियों के साथ बैठक कर त्योहार सादगी साथ मनाने और त्योहार में शांति बनाये रखने की अपील कर रहे है । कानपुर देहात की कोतवाली भोगनीपुर में सीओ संजय कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और व्यापारियों के साथ बैठक की । बैठक में व्यापारियों को अपील करते हुए कहा कि व्यापारी अपनी अपनी दुकानों में और बाहर की तरफ़ अच्छी क्वालटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाए । वही पटाखे की दुकान लगाने वाले व्यापारियों को हिदायत दी गयी कि जिस जगह पटाखे की दुकाने लग रही है वहाँ पानी के भरे ड्रम रखे और दुकान के अगल बगल टीन शेड लगाये और ऊपर की छत पर मजबूत जीन टाइप कपड़ा लगाकर रखे । वही पटाखे दुकानदारों ने सहमत जताई । वही बैठक में आये सभी लोगो से सादगी के साथ दीपावली का त्योहार मनाने की अपील की ।
Follow us on WhatsApp 👇 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U
Follow us on X 👇 👇
https://x.com/nation24news00?s=09
Follow us on telegram 👇 👇