मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुरू करेंगे संस्कृत छात्रवृत्ति योजना ,काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बनारस आ रहे हैं। यहां वे प्रदेशभर के करीब 70 हजार संस्कृत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुबह 10:45 बजे हवाई मार्ग से पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे,जहां से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद विवि कैंपस आयेंगे । यहां 11 बजे एक भव्य समारोह में छात्रवृत्ति योजना का उद्घाटन करेंगे । सरकार ने 50 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय किया है । मुख्यमंत्री फिर कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे । सर्किट हाउस में अल्पविश्राम के बाद सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे । दोपहर दो बजे विशेष विमान से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे ।
काशी के 4203 संस्कृत छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत लॉन से प्रदेश भर के संस्कृत छात्रों के लिए सुबह 11 बजे से छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत करेंगे । प्रदेश के 69512 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति जारी की जाएगी , जिसमे प्रथम (कक्षा 6 से 8) स्तर के संस्कृत छात्रों को पहली बार छात्रवृत्ति मिलेगी । बनारस के 4239 संस्कृत छात्र भी इसमें शामिल होंगे । संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य भवन दाहिनी तरफ स्थित दीक्षांत लॉन में लगभग दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और सारस्वत अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी होंगी । कुलपति प्रो. बिहारीलाल शर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे । संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 36 और संबद्ध संस्कृत महाविद्यालयों के 4203 संस्कृत छात्र –छात्राएं शामिल है । शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा के बिंदुओं पर मातहतों को निर्देश दिए । देर शाम संस्कृत आचार्यों और छात्रों के साथ रिहर्सल किया गया ।
Follow us on WhatsApp 👇 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U
Follow us on telegram 👇 👇
Follow us on X 👇 👇
https://x.com/nation24news00?s=09