दीपावली के दिन राम जी अयोध्या आए थे फिर लक्ष्मी पूजा क्यों की जाती है ? जाने कारण

आप लोगों ने कभी न कभी तो ये सोचा ही होगा कि जब दीपावली राम जी के अयोध्या वापस आने की खुशी में मनाई जाती है तो फिर इसमें लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा क्यों की जाती ही ? अगर आप भी जानना चाहते है इसके पीछे का रहस्य तो हमारी पूरी अपडेट पढ़े…..
दीपावली प्रभु श्री राम जी के अयोध्या आगमन के कारण मनाते है फिर पूजन लक्ष्मी-गणेश का क्यो?
- मान्यता है कि दीपावली के दिन प्रभु श्री राम जी अपना चौदह वर्षों का वनवास पूरा करके माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस आए थे और अयोध्या वासियों ने उनके आगमन पर घी के दिए जलाए थे।
लक्ष्मी-गणेश पूजन क्यों?
मान्यता है कि समुद्रमंथन के समय इसी दिन माता लक्ष्मी प्रकट हुई थी और यह दिन माता लक्ष्मी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है फिर गणेश पूजन क्यों होता है तो अब आप सोच रहे होंगे क्योंकि गणेश जी प्रथम पूज्य होते है इसीलिए तो चलिए जानते है कि आखिर क्यों करते है गणेश पूजन?
एक बार माता लक्ष्मी जी ने विष्णु जी से पूछा कि “हे प्रभु पृथ्वीलोक में लोग मेरी पूजा करते है फिर भी उनकी पूजा अधूरी क्यों रहती है?” तो इस पर विष्णु जी ने कहा कि “हे देवी क्योंकि हमारी कोई संतान नहीं है और जब तक किसी स्त्री की कोई संतान नहीं होती है तब तक वह स्त्री पूर्ण नहीं होती है इसीलिए आपकी पूजा अधूरी रहती है।” इससे लक्ष्मी जी बहुत परेशान हो गई और वे माता सरस्वती के पास मदद के लिए गई फिर माता सरस्वती ने कहा कि इसका समाधान तो केवल माता पार्वती ही कर सकती है और फिर वे दोनों माता पार्वती के पास गई। उन्होंने माता पार्वती से अपनी बात रखी तो माता पार्वती ने अपने पुत्र गणेश को माता लक्ष्मी को गोद दे दिया इससे अब माता लक्ष्मी पूर्ण हो गई और इसलिए दीपावली को माता लक्ष्मी और श्री गणेश का पूजन किया जाता है और साथ ही माता सरस्वती का भी। और इसीलिए दीपावली को माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी का पूजन करनी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव आता है।
(ऊपर बताई गई सभी जानकारी तथ्यों और पौराणिक कथाओं पर आधारित है)
Follow us on WhatsApp 👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U
Follow us on telegram 👇 👇
Follow us on X 👇 👇
https://x.com/nation24news00?s=09