सब इंस्पेक्टर अमिता वर्मा के नेतृत्व में बाजारों भीड़भाड़ वाले इलाकों में सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों की दी गयी जानकारी

कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला सब इंस्पेक्टर अमिता वर्मा मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम थाना अकबरपुर के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेश 5 विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होकर आज भाईदूज त्यौहार के मौके पर सभी बहनों (महिलाओं व बालिकाओं) को सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों जैसे
वूमेन पावर लाइन 1090, साइबर हेल्प लाइन no1930, आपातकालीन पुलिस 112, चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181, सीएम हेल्प लाइन 1076 , एंबुलेंस हेल्प लाइन 108 , फायर ब्रिगेड101, स्वास्थ सेवा 102 , व सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को साइबर स्टॉकिंग से बचने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई और महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु राह में घूम रहे मनचलों शोहदों को हिदायत दी गई ।
Follow us on whatsapp 👇👇 https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U
Follow us on X 👇👇
https://x.com/nation24news00?t=tmCRazn7X23tr_-t2UhLGw&s=09
Follow us on telegram 👇👇