कानपुर देहात 10 साल के मासूम की हत्या से बिगड़ा साप्रदायिक सौहाद ….एस पी ने खुद संभाला मोर्चा
रिपोर्ट – गौरव शुक्ला / कानपुर देहात / 03-11-2024
रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा में बीती रात एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव व जिला अस्पताल में कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी तैनात की गई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंच घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा निवासी अनिल चक्रवर्ती का बेटा आर्यन (10) साल बच्चों के साथ खेल रहा था। शाम के करीब चौकी से कुछ दूर स्थित बीच बाजार खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला, उसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से रेती गई थी। वहीं पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूंछतांछ की जा रही है।
बाईट – अनिल चक्रवर्ती ( मृतक किशोर के पिता )
बाईट – प्रमोद चक्रवर्ती ( परिजन )
बाईट – बीबीजीटीएस मूर्ति ( एसपी कानपुर देहात )