कानपुर 16 नवंबर दिन शनिवार को सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो

16 नवंबर दिन शनिवार को सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो होना तय हुआ है,,, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी आदि ने जीटी रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया,,, जिसके दौरान उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से शहर आएंगे ,,, इसके बाद रामबाग से उनका रोड शो शुरू होगा,,, जहां हर सहाय इंटर कॉलेज में शिक्षकों द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा,,, वहीं लेनिन पार्क पर सिख समुदाय की ओर से तो बन खंडेश्वर मंदिर पर सिंधी समाज के लोग उनका स्वागत सत्कार करेंगे,,, वहीं संगीत टॉकीज पर खत्म होने वाले इस रोड शो के दौरान मुस्लिम और अन्य समाज के लोग भी मुख्यमंत्री योगी का सम्मान करेंगे,,, सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि लगभग 25000 से ज्यादा लोग इस रोड शो में शामिल होंगे निश्चित तौर पर इस रोड शो के बाद सीसामऊ विधानसभा की सीट से जीत रही भारतीय जनता पार्टी के वोटो में बृहद बढ़त होगी ।