ग्रामीणों और युवाओं ने बुलडोजर पर चढ़कर बुलडोजर को रोका, उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार

Location – बलिया,यू पी
Date – 15/11/2024
Anchor -ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगही गाँव में प्रशासन द्वारा गाँव में बुलडोजर लेकर पहुँचने पर आक्रोशित ग्रामीणों व युवाओं ने जमकर विरोध करते हुए बुलडोजर पर चढ़कर गए। जिसके बाद बुलडोजर वापस लौट गया। बाँसडीह रोड थाना अंतर्गत बिगहीं गाँव में कस्तूरबा गाँधी इंटर कालेज के निर्माण के लिए अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ सरकारी जमीन पर विद्यालय के निर्माण के लिए बुलडोजर लेकर पहुँचे थे। जहाँ ग्रामीणों व युवाओं ने जमकर विरोध करते हुए बुलडोजर के ऊपर ही चढ़ गए। जिसके बाद बुलडोजर को अधिकारियों ने वापस लेकर चले गए। इस गाँव के युवाओं और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र दे न्याय की गुहार लगया है। स्थानीय लोगों बताया कि युवाओं के खेल कूद के लिए मात्र यही एक फील्ड हैं। यहाँ लगभग 30 वर्षो से यहाँ लड़के नौकरी के लिए तैयारी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का नारा है। खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया जब खेल का ग्राउंड ही नहीं रहेगा तो कहा से खेलेंगे बच्चे।