कार्तिक पूर्णिमा व मेले को लेकर डीएम, एसपी ने पचनदा धाम का किया निरीक्षण। रिपोर्ट सुधीर पाठक

स्थान जालौन यूपी
यूपी के जनपद जालौन में स्थित पचनद धार्मिक स्थल पर आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन डीएम व एसपी ने स्नान स्थल वी मेला प्रांगण का बारीकी से किया निरीक्षण
आपको बतादे कि जनपद जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भिटारा में जहां पर पांच नदिया एक साथ मिलती है इस तपोभूमि की पचनद नाम से जाना जाता है
निरीक्षण कर सम्बंधित को दिए दिशा आवश्यक दिशा निर्देश।
जिला प्रशासन ने मगरमच्छों को दृष्टिगत रखते हुए मेटल नेट लगाया जिससे श्रद्धालु स्नानार्थी सुरक्षित तरीके से स्नान कर सके।
जालौन जिले में पांच नदियों के संगम स्थल (पंचनद) पर कार्तिक पूर्णिमा को प्रति वर्ष लगता है मेला।
सुबह से ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन पांच नदियों के संगम पर श्रद्धालु करते है स्नान , इसके साथ ही मेले का भी लेते है लुप्त।
आज जिला अधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ० दुर्गेश कुमार ने पहुंच कर मेला का लिया जायजा।
जालौन जनपद के माधौगढ़ के पास स्थित के पंचनद धाम।