अम्बेडकरनगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कटेहरी में किया चुनावी जनसभा

अखिलेश बोले ये डबल इंजन वाले आपस मे ही टकरा रहे है,,लखनऊ और दिल्ली वाले टकरा रहे है,,
पूर्णकालिक डीजीपी नही बना पा रहे क्योकि दिल्ली का इंजन किसी और को चाह रहा है,,
एक डिप्टी साहब अपनी मोबाइल पर दिल्ली का गाना बजा रहे है,,
बीजेपी अंग्रेजो की विचारवंशीय वाली पार्टी है,
जैसे अंग्रेज डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी करते थे वैसे ही बीजेपी भी है बंटोगे तो कटोंगे का नारा इसी पालिसी के तहत है,,
अखिलेश यादव ने एक बार फिर अम्बेडकरनगर के डीएम पर साधा निशाना,, वो जिलाधिकारी कम बीजेपी के जिलाध्यक्ष ज्यादा लग रहे है,,
अखिलेश ने कहा सुना है उनकी इच्छा चुनाव लड़ने की है ,, तो कहा बिजेपी के चक्कर मे पड़े हो आइए हम आपको साइकिल निशान से चुनाव लड़ाते है,,
झांसी में बच्चों की जान सरकार की नाकामी की वजह से चली गई,, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है,, अस्पतालों में न इलाज है और न दवा,,
ये चुनाव लखनऊ वाले इंजन और हमारे बीच है,,
सरकार को पीडीए में डीएपी दिखाई दे रही है,, सरकार पहले बोरी में चोरी कर रही थी आब पूरी बोरी ही चोरी कर रही हैं,, किसान डीएपी के लिए लाइन लगा