इटावा में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

0
इटावा में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

गोली लगने से थाना अध्यक्ष समेत दो बदमाश घायल

वैदपुरा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार करने का काम किया।

अपराधिक सूचना पर पुलिस को मिली सफलता

इटावा जिले में बदमाशों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ वैदपुरा इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया। बताते चलें कि 16 और 17 की रात में वैदपुरा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को अपराधिक सूचना मिलती है कि कुछ लोग सैफई हवाई पट्टी के पास में मोटरसाइकिल के साथ खड़े हुए हैं। जो लोड करने की योजना बना रहे हैं इनके पास अवैध असलाह भी है। सूचना मिलते ही वैदपुरा पुलिस सैफई हवाई पट्टी की तरह पहुंचती है। तो सामने से दो बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई देते हैं जिनको रुकने का इशारा किया जाता है तो वह नगला बरी की तरह भागने लगते हैं। यहां पुलिस की तरफ से घेराबंदी की जाती है तो बदमाश पुलिस के ऊपर तीन राउंड फायरिंग कर देते हैं। जिसमें से एक गोली वैदपुरा थाना अध्यक्ष के हाथ में लग जाती है। वहीं पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग की जाती है तो एक गोली अभियुक्त बॉबी उर्फ शिवमंगल के पैर में लगती है। तो वहीं दूसरे आरोपी सुमित यादव उर्फ विवेक यादव के पैर में लगती है। इस दौरान पुलिस मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम करती है।

पकड़े गए अभियुक्तो को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी

वैदपुरा पुलिस के द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस के द्वारा मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। जिनमें से दो बदमाशों के ऊपर इनाम घोषित किया गया था। इन बदमाशों ने कई जगह पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए सभी बदमाश इटावा जनपद के ही रहने वाले हैं। पकडे गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 03 अवैध तंमचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अपाचे मोटर साइकिल, 01 स्पलेन्डर मोटर साइकिल, 6000 रुपये व 03 मोबाइल फोन बरामद किये गये एवं उनके द्वारा बताया गया कि आज हम सब मिलकर लूट करने की योजना बना रहे थे। बॉवी उर्फ शिवमंगल ने बताया कि दिनांक 18.10.2024 की रात्रि को मैंने अपने साथी पवन उर्फ बन्टी के साथ राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज के सामने से 0। साइकिल सवार व्यक्ति से रुपये व मोबाइल लूटने का प्रयास किया था, जिसमें मेरा साथी पवन उर्फ बन्टी को पुलिस ने पकड लिया था तथा मैं अंधेरे का फायदा उठाकर वहाँ से भाग गया था। वहीं पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *