कोदो की रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के तीन हुए बीमार हालात गंभीर

0
कोदो की रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के तीन हुए बीमार हालात गंभीर

एक तरफ जहां कोदो अजान काफी सेहतमंद अनाज बताया जाता है वही सतना जिले के रैगांव चौकी छेत्र अंतर्गत डिलोरी गांव में उसवक्त हड़कंप मच गया जब एक ही घर में पति पत्नी और उनकी लड़की की तबियत कोदो की रोटी खाने के बाद बिगड़ गई,जिसमे दयाराम कुशवाहा,उनकी पत्नी शंखी कुशवाहा और 18 वर्षीय लड़की सरोज कुशवाहा बीमार हो गई है जिन्हें गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दयाराम के भतीजे ने बताया कि आज तीनों ने घर में कोदो की रोटी खाई है तबसे इन्हें उल्टियां हो रही है और अब बेहोशी की हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है गौर तलब है कि हाल ही में बांधवगढ़ में दस से अधिक हाथियों की मौत के पीछे हाथियों द्वारा कोदो की फसल खाने की बात सामने आई थी वही अब इस घटना पर कोदो अनाज को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।और मामला जांच का विषय बन गया है,देखना कबीले गौर होगा कि जिला प्रशान इस मामले को लेकर कितना संजीदा नजर आता है,हालाकि इस घटना को लेकर अबतक जिला प्रशान ने कोई सुध नहीं ली है।इतना ही नहीं गंभीर बीमार मरीज जैसे तैसे ऑटो से सतना जिला अस्पताल पहुंचे तो न तो उन्हें स्ट्रेचर नसीब हुआ और न ही बेड एक बेड पर मां बेटी तो जमीन में अर्ध नग्न हालत में पिता तड़पता नजर आया हालांकि कुछ देर बाद दयाराम को बिस्तर नसीब हुआ इस घटना ने गंभीर मरीजों को मिलने वाली बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *