मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अयोध्या और वाराणसी की यात्रा

मैहर के सभी 60 वर्ष से अधिक आयु के ग़ैर-आयकरदाता नागरिकों महिला पुरुष के लिए इस योजना से वाराणसी और अयोध्या जाने का अवसर, 22 नवंबर 2024 के पहले पहले मैहर ,अमरपाटन, रामनगर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में फॉर्म भरकर अपनी यात्रा की सेक्ट सुरक्षित करें । 65 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन को अपने साथ एक सहायक ले जाने की सुविधा, अपने दस्तावेज के साथ आज ही आवेदा करें , फॉर्म कार्यालयों से प्राप्त करें और प्रारूप इसी आईडी पर भी उपलब्ध है