गन्ने के खेत में विशालकाय मगरमच्छ देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप , वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

यूपी के लखीमपुर जिले के निघासन तहसील क्षेत्र के लुधौरी के मजरा रानीगंज में लज्जावती के खेत मे निकला मगरमच्छ. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा और शारदा नदी में छोड़ दिया है। जिसके बाद किसानों ने लिए राहत की सांस ली
दरअसल एक विशालकाय मगरमच्छ तालाब से निकलकर गांव के समीप खेत में पहुंच गया. मौके पर पहुंचे किसानों ने जब विशालकाय मगरमच्छ को अपने खेतों में देखा तो उनके होश उड़ गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उनको पकड़ा । जिसके बाद कहीं किसानों ने राहत की सांस ली है. मौजूद किसानों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दि