एसबीआई के लॉकर से गायब हुए 81 लाख रुपये के जेवरात, पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर

जालौन में एसबीआई के लॉकर से 81 लाख रुपये के जेवरात गायब हो गए। बैंक कर्मियों की सूचना पर बैंक पहुंचे लॉकर मालिक ने जब लॉकर से जेवर गायब देखे तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने देर शाम मामले की तहरीर पुलिस को सौपी है। जिसमें बैंक कर्मियों पर जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित एसबीआई की सिटी ब्रांच का है। जहां उरई के मोहल्ला गांधीनगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने गुरुवार की शाम उरई कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि वह लाकर नं 29 जी स्टेट बैंक आफ इण्डिया सिटी ब्रान्च राठ रोड में वर्ष 1980 से लिये हैं। आखरी बार उन्होंने अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ 13 अगस्त 2024 को लॉकर चेक किया था। जिसमें उसकी पत्नी मुन्नी सहित बड़ी बहू निधि और छोटी बहू पल्लवी के पुश्तैनी जेवर समेत चांदी के सिक्के रखे हुए थे। गुरुवार दोपहर को उनके पास बैंक कर्मी बलवान सिंह का फोन आया कि जल्दी बैंक आ जाओ। बैंक जाने पर उसे जब लाकर दिखाया गया तो वो खुला था और उसमें रखा सारा जेवर नदारत था। जिससे उसके होश उड़ गए। इसको लेकर बैंक कर्मी भी उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है जबकि बैंक स्टाफ इस मामले में पूरी तरह से खामोश है।