मतदाता सूची की स्वच्छता बनाए रखने के लिए मंडलायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों व राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची स्वच्छता अभियान के क्रम में मंडलायुक्त विमल दुबे ने जनपद मुख्यालय स्थित उरई में डीएम जालौन राजेश कुमार पांडेय व एसपी दुर्गेश कुमार आ अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारियों और राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में मीटिंग की गई जिसमें मंडलायुक्त ने मतदाता सूची पुन निरीक्षण अभियान में प्रत्येक बूथ स्तर के बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गई
इस संबंध में मंडलायुक्त विमल दुबे ने सभी रणनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से कहा है कि जिस प्रकार से जिलनिर्वचन अधिकारी ने प्रत्येक बूथ स्तर पर अपने बीएलओ नियुक्त किए है ठीक उसी प्रकार से सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को भी बूथ स्तर पर अपने एजेंट नियुक्त करने चाहिए ताकि मतदात सूची की स्वच्छता का सही तरीके से विशुद्धिकरण काके भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सही मतदाता सूची तैयार की जा सके
इसके साथ ही उन्होंने बूथ पर जाकर स्वयं बीएलओ से मतदाता सूची के बारे में वार्ता भी की