मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत आलाधिकारियों की मौजूदगी में कराया गया 72 कन्याओं का विवाह*

रिपोर्ट – दीपक बाजपेई , महोबा , 23/11/2024
बुंदेलखंड के महोबा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 72 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान से कराया गया | नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से निर्धारित उपहार व कन्या के खाते में हजार रुपये की धनराशि जमा कराई गई | साथ वर व वधु पक्ष की ओर से आये मेहमानों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई | समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में डीएम मृदुल चौधरी, एसपी पलाश बंसल व सीडीओ सहित जिले अन्य अधिकारियों ने शिरकत कर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं |
आपको बता दें कि शहर के कम्युनिटी गार्डन में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 74 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा था, जिसमें 72 जोड़ों का विवाह पूरे रीति रिवाज से कराया गया | मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अंतर्गत गरीब बेटियों के विवाह लिए सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये प्रति जोड़े पर सरकार की तरफ से खर्च किया जाता है | इसमें कन्या के खाते में 35 हजार रुपये व करीब 10 हजार की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की जाती है | कार्यक्रम में जिलाधिकारी, एसपी, सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद व शुभकामनाएं देकर विदा किया |