सवारियों से भरी डबल डेकर बस टेंपो पर पलटी, एक कि मौत, कई सावरिया घायल

0
IMG-20241124-WA0021

कौशांबी जिले में शनिवार देर रात लग्जरी डबल डेकर बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क के किनारे खड़े टेंपो पर पलट गई। बस वाराणसी से दिल्ली जा रही थी। हादसे में बस यात्री शिषद राय (45) की मौत हो गई, जबकि टेंपो सवार महिला और 15 बस यात्री घायल हो गए। 5 लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सवारियों से भरी डबल डेकर बस वाराणसी से आंध्र प्रदेश के लोगो को लेकर दिल्ली जा रही थी। मूरतगंज में अचानक बस बेकाबू हो गई। चालक जब तक बस को संभाल पाता, तब तक वह डिवाइडर से टकराकर सड़क के किनारे खड़े एक टेंपो पर पलट गई।

 

टेंपो में चार लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज दूर तक गई। आसपास घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। हादसे के बाद हाईवे के प्रयागराज-कानपुर लेन पर आवागमन ठप हो गया। बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया। तब तक पुलिस भी आ गई।

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा भी मौके पर आ गए। पुलिस ने टेंपो और बस के सवारों को बाहर निकाला। बस पर सवार शिषद राय की मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों के कई लोग घायल हो गए। इनमें से एक महिला की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं, कुछ अन्य का पीएचसी मूरतगंज में उपचार हुआ। सूचना मिलने पर डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *