सीएमओ ने किया आदर्श टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन

0
सीएमओ ने किया आदर्श टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। स्थानीय राजकीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार प्रातः 11 बजे आदर्श टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। उक्त टीकाकरण केंद्र में अब सातो दिन बच्चों को निःशुल्क टिका लगाये जायेंगे। सीएमओ डॉ युगल किशोर राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार राजकीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर में पहले से ही टीकाकरण का कार्य चल रहा था परन्तु शासन की मंशा थी कि टीकाकरण केन्द्र को मॉडर्न बनाया जाए ताकि बच्चे टीका लगवाने आएं तो उन्हें एक अच्छा माहौल दिया जा सके। जैसे बच्चों के खेलकूद लायक खिलौने सहित दीवालों पर अच्छे अच्छे चित्र(वॉलपेपर) लगाए जायें जिसे देखकर बच्चे खुश हों। ऐसे में पीपी सेंटर के टीकाकरण केंद्र को साज सज्जा के साथ बिल्कुल आधुनिकता प्रदान करके इसे आदर्श टीकाकरण केंद्र का नाम दिया गया है। जिसमें लगभग सभी प्रकार की बीमारियों के टीके सातो दिन लगाये जायेंगे। आदर्श टीकाकरण केंद्र एक उद्घाटन के दौरान एडिशनल सीएमओ डॉ आरबी शरण, चिकित्सा प्रभारी राजकीय महिला चिकित्सालय सहित मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *