गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र से 31 साल पहले जिस राजू का अपहरण हो गया था आखिर कार वो अब अपने घर वापस लौट आया है

..राजू के घर वापस आने से परिजनों में खुशी की लहर है…मात्र 7 साल की उम्र में राजू को अपहरण कर राजस्थान के जैसलमेर ले जाया गया था…जहां राजू को आधुनिकता से दूर कर दिया…नतीजा ये रहा कि राजू को आज के जमाने की बेसिक चीजों के बारे में कुछ नहीं पता है…
वी ओ: राजू से बातचीत करने पर पता चला कि उसे 31 साल एक ही जगह रखा गया कई साल एक ही जगह रहने पर राजू आधुनिकता से दूर हो गया…राजू को मोबाइल, लैपटॉप, टीवी यहां तक कि जूतों के बारे में भी पता नहीं है…उसके लिए ये सब चीजें नई है…राजू ने बताया कि जब वो खोड़ा थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे इन सब चीजों के बारे में बताया…
वी ओ: आगे बात करते हुए राजू ने बताया कि जब उसका अपहरण किया गया था उस समय सिर्फ 20 पैसे 50 पैसे चला करते थे इसके अलावा राजू को 100 और 500 के नोट के बारे में भी ज्ञान नहीं है…राजू ने बताया कि जिस ट्रक ड्राइवर के साथ वो यहां तक पहुंचा है उसने राजू को खाने के पैसे दिए साथ ही बस की टिकट भी उसी ने लेकर दी थी…
वी ओ: बीते 31 साल जिस जहन्नुम में राजू ने प्रताड़ना झेली है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता…उसके द्वारा बताई गई बाते एक कहानी लगती है लेकिन ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि राजू की जिंदगी की सच्चाई है बहरहाल अब राजू अपने घर वापस आ गया है और परिजन भी धीरे धीरे राजू को बीता समय भुलाने में मदद कर रहे हैं