जनपद में परिषदीय विद्यालयों की बदल गई काया कल्प,जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लिया था गोद,जिलाधिकारी के पहल का दिखा बड़ा असर

0
जनपद में परिषदीय विद्यालयों की बदल गई काया कल्प,जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लिया था गोद,जिलाधिकारी के पहल का दिखा बड़ा असर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में इस समय परिषदीय विद्यालय चर्चा का विषय बने हुए हैं आपको बता दे सीएम योगी आदित्यनाथ के आह्वान के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा के पहल पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने 52 परिषदीय विद्यालयों को गोद लिया था जिसको 19 पैरामीटर पर कायाकल्प कराया गया था जिसके बाद ये परिषदीय विद्यालय इस कदर आधुनिक हो गए हैं कि अंग्रेजी और कॉन्वेंट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है इन विद्यालय में बाउंड्री वॉल और विद्यालय भवन के दीवारों पर वॉल पेंटिंग आधुनिक और आकर्षक ढंग से कराई गई है किचन सेड स्मार्ट क्लासरूम, ओपन क्लासरूम,एस्ट्रोनॉमी रूम,बागवानी,पौधारोपण सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा परिषदीय विद्यालयों की दशा और दिशा को ही बदल दिया है

VO : जनपद के चौक नगर पंचायत स्थित बरगदही बसंत नाथ यूपीएस पूर्व मध्य विद्यालय जिसे डीएम महाराजगंज ने गोद लिया है यहां पर विद्यालय भवन कक्षा कक्ष और बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था को काफी आधुनिक और रचनात्मक ढंग से कायाकल्पित किया गया है इसके बाद से यह परिषदीय विद्यालय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है शिक्षकों के मुताबिक बच्चों के नामांकन में भी बढ़ोतरी हुई है वही इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का साफ कहना है कि अब विद्यालय में पढ़ाई के दौरान एक बेहतर माहौल मिल रहा है वही मिठौरा ब्लाक क्षेत्र स्थित सेक्छुई प्राथमिक विद्यालय भी आकर्षण का केंद्र है यहां पर पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा एक सराहनी पहला देखने को मिला है यहां के बच्चों ने एक-एक पौधे को गोद लिया है जिसकी देखभाल और सुरक्षा या बच्चे खुद कर भी रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *