एटा में रफ्तार के कहर ने ली तीन लोगों की जान

रफ्तार के कहर ने ली तीन लोगों की जान।
ट्रक और वैगनार कार की आमने-सामने से हुई भीषण भिड़ंत।
हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत कार के उड़े परखच्चे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से सभी बॉडीयों को निकालकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस।
मृतक कार सवार अनूप थाना देहात के गांव नगला समन का है निवासी।
गांव जिटौली निवासी इकेश और जनपद फिरोजाबाद के गांव रमिया निवासी अमित के साथ एटा से अवागढ़ की तरफ जाते समय हुआ एक्सीडेंट।
एटा– कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर के समीप की घटना।