संभल में हुई हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है

पुलिस की जांच में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है पुलिस को तलाशी के दौरान पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री के खोखे मिले है जिसने इस पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है जिसके बाद जांच एजेंसियां चौकन्नी हो गई है और इस मामले में पाकिस्तानी एंगल तलाशने में जुट गई है
आपको बता दे जांच एजेंसी ने हिंसा प्रभावित इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है इस दौरान जांच एजेंसी को जो सबूत मिले है उसने सबके होश उड़ा दिए जांच एजेंसी को जांच के दौरान पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री के खोखे मिले है फोरेंसिक टीम को यहां के कोट गर्वी मोहल्ले में नालियों से 5 खोखा और 2 मिस फायर कारतूस मिले हैं। ये खोखे पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हैं। पाकिस्तान की फैक्ट्री में बने कारतूस मिलना ये बताता है कि यह हिंसा सिर्फ स्थानीय मामला नहीं है इसमें बाहरी साजिश भी शामिल हो सकती है।”
इस घटना के बाद, यूपी पुलिस और फॉरेंसिक टीम लगातार जांच में जुटी हुई हैं। इन विदेशी साक्ष्यों को लेकर खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।”जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि पाकिस्तानी कारतूस यहां तक कैसे पहुंचे और इनका इस्तेमाल किसने किया।”
अब इस पूरे मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि विपक्ष के नेता इन देशद्रोहियों के साथ है
ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि “संभल हिंसा में मिले ये विदेशी कारतूस क्या बड़ी साजिश का हिस्सा हैं? या फिर यह किसी बाहरी नेटवर्क का संकेत है जिसका जवाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों को तलाशन होगा । क्योंकि संभल की ये घटना अब सिर्फ एक हिंसा नहीं रही, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बन गई है। इस पर आगे की जांच में क्या सामने आता है, यह देखना अहम होगा।”