नेशनल हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा… दो की मौत 13 लोग हुए घायल

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि और 11 लोग घायल हुए है। जिनमें 6 घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक कानपुर इटावा हाइवे पर सिकंदरा सूर्या ओवर ब्रिज पर नेशनल हाईवे के मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान झारखंड से हरियाणा जा रही कार जिसमें 8 लोग सवार थे अचानक से ड्राइवर को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित हो कर सामने खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे ये हादसा हो गया। और हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई व 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं कार में सवार 2 युवक, 2 महिलाए, 4 बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुई , मौके पर सिकंदरा क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा व SDM श्याम नारायण शुक्ला ने सभी घायलों को सिकंदरा CHC में भर्ती करवाया, जहां से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, और घायलों का उपचार जारी है, दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।